क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

ram

लक्ष्मणगढ़ (अलवर)  आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उपखंड के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आचार संहिता का पालन करने का संदेश लेकर पुलिस  बल के जवानों ने  सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।
कस्बे में आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। उपखंड अधिकारी सुभाष यादव एवं पुलिस वृत्ताधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए तथा त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।
आचार संहिता का पालन करने का दिया संदेश
फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों के साथ  थाना अधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई है।  यह फ्लैग मार्च पुलिस थाना से बावड़ी से रवाना हुआ मुख्य बाजार बस स्टैंड मालाखेड़ा रोड भगत सिंह चौराहा होते हुए वापस पुलिस थाना पहुंचा। इस अवसर पर पुलिस वृत्ताधिकारी स्थानीय प्रशासन के उपखंड अधिकारी तहसीलदार थाना अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बल के जवान भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *