पुलिस ने नाकाबंदी कर 6 साइबर ठगों को पकड़ा, 6 मोबाइल और 11 सिम कार्ड बरामद

ram

धौलपुर। साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 11 सिम कार्ड और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार किए गए 4 आरोपी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी धौलपुर और एक आरोपी झांसी का रहने वाला है।
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि धौलपुर की साइबर सेल को इनपुट मिला था कि कुछ साइबर ठग हाईवे से होकर गुजर रहे हैं। इनपुट पर पुलिस ने नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई फीएट कार को रोककर तलाशी ली। पुलिस को देखकर कार में बैठे आरोपी अपने मोबाइलों को फेंकने लग गए। मामले को संदेह पूर्वक देखते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि कार में बैठे सभी लोग पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों को फंसाकर उनसे साइबर ठगी की वारदात करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने भोले वाले लोगों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर उनके बैंक खातों को साइबर ठगी की वारदातों में उपयोग करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने साइबर ठगों के पास से 11 सिम कार्ड, 6 मोबाइल और एक कार जब्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले सैयद इमरान (26) पुत्र सैयद सोहेल, शाहरुख (30) पुत्र शराफत, इरफान (22) पुत्र इसाक, मोहसिन (23) पुत्र शहजाद, झांसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला एहसान (21) पुत्र नवाब खान और धौलपुर के कायस्थपाडा मोहल्ले का रहने वाला आरोपी विकास वास्तव (41) पुत्र शिवनारायण वास्तव शामिल है। जिनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *