रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक

ram

सीकर। मुद्दों पर हुई चर्चा मिटिंग में ज्वलंत मुद्दों को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए आंदोलन करने पर भी सहमति बनी है,सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्त परिलाभों का बकाया भुगतान अक्टूबर2022 से आज तक नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द भुगतान नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा।समय पर वेतन पैंन्शन नहीं मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद रात्रीविश्राम भत्ते का भुगतान नहीं किया जा रहा है।हमारी मांग है सभी कर्मचारियों का भुगतान एक साथ किया जावे।रात्रीविश्राम अंतर राशि का भुगतान निगम मनमाने तरीके से कांट छांट कर कम कर किया जा रहा है जिसका कल्याण समिति विरोध करती है।तथा मांग करती है कि वास्तविक राशि का भुगतान किया जावे अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा।सेवानिवृत्त परिलाभों का भुगतान भी जिनको किया है उनको आधा अधूरा ही किया गया है।अधिश्रम भत्ते का भुगतान, साप्ताहिक विश्रामों का भुगतान, डबल ड्यूटी का भुगतान, जी एच का भुगतान आज तक बकाया चल रहा है।कल्याण समिति का मानना है कि जिन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान तीन महीने से लेट हुआ है उनको ब्याज का भुगतान किया जावे साथ ही बकाया भुगतान भी ब्याज सहित अविलंब किया जावे।आगार प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया गया है कि डीपो में रात्रीविश्राम अंतर राशि का वास्तविक भुगतान नहीं कर काट कर कम राशि का भुगतान किया जा रहा है।साथ ही कर्मचारियों के जानकारी चाहने पर भी भुगतान की जानकारी आगार में नहीं दी जा रही है।संगठन का मानना है कि आगार प्रशासन को सभी कर्मचारियों के रात्रीविश्राम अंतर राशि की संपूर्ण जानकारी कर्मचारियों को सार्वजनिक रुप से देना चाहिए।अगर संपूर्ण जानकारी तथा वास्तविक भुगतान नहीं होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति शाखा सीकर आगार प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होगी।सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति का मांग पत्र आगार प्रशासन के सामने लंबित चला आ रहा है।सभी सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की मांगों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *