धौलपुर। 67वीं जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद कीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि रोहित बोहरा विधायक राजाखेड़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा कुमारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाहा पंचायत समिति धौलपुर, राजकुमार तोमर प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति राजाखेड़ा, जिला खेल प्रभारी विजय शर्मा, मुख्य निर्णायक परमजीत सिंह और प्रतियोगिता के संयोजक व प्रधानाचार्य ब्रजेश उपाध्याय के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। अपने उद्बोधन में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित बोहरा विधायक राजाखेड़ा ने कहा खिलाड़ी खेलों के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और राजाखेड़ा विधानसभा के साथ राज्य और देश का नाम रोशन करें। खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए राजाखेड़ा के अंदर एक बड़े स्टेडियम का निर्माण वह अन्य विद्यालयों में खेल मैदान की भूमि आवंटन करवाया जा रहा है ताकि खिलाड़ी अपने नियमित अभ्यास से खेल कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की धरोहर हैं और वह खेलों के माध्यम से देश का नाम ऊंचा कर सकते हैं। जिला खेल प्रभारी विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि धौलपुर जिले के अंदर इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भेजा जा रहा है, जिसमें हमारे खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए धौलपुर जिले का नाम रोशन कर सकें।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य ब्रजेश उपाध्याय ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि प्रतियोगिता में धौलपुर जिले के लगभग 100 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में यथा क्रिकेट, कबड्डी, सेपक टकरा, वुशु, साइकिलिंग, राइफल शूटिंग, ताइक्वांडो, जूडो, कराटे आदि खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। अतिथियों का आभार व्याख्याता शारीरिक शिक्षा विनोद त्यागी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विनोद त्यागी, मनोज शर्मा, राकेश परमार, हरिमोहन शर्मा, अनिल मिश्रा, उमादत शर्मा, अशोक मीणा, रामेश्वर शर्मा, संतोष राजपूत, संजीव श्रीवास्तव, राजेश कौशिक, श्रीराम कुशवाह, रामवीर सिंह, एमपी सिंह, अतेंद्र वशिष्ठ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
खिलाड़ी अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करें और खेलों के माध्यम से देश के लिए पदक जीतें – रोहित बोहरा विधायक राजाखेड़ा
ram