धौलपुर। विभिन्न मांगों को लेकर बजरंग दल सहित गौ सेवकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर अनशन किया। कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित गौ सेवकों ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गौ उपचार केंद्र के लिए जगह आवंटित करने की मांग के साथ दूसरी मांगों को लेकर अनशनकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सोंपा।
बजरंग दल के जिला सहसंयोजक राम शर्मा ने बताया कि श्री राम गौ सेवा धाम के बैनर तले किए गए अनशन को लेकर कार्यकर्ताओं ने कुछ मांगे रखी हैं। जिन मांगों में घायल गोवंश के उपचार के लिए जगह आवंटित करने के साथ धौलपुर विधानसभा में निराश्रित गोवंशों के लिए नंदी शाला का निर्माण किए जाने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा घायल गोवंशों को घटनास्थल से उपचार केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने के साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं को बंद करने की भी मांग की गई है। विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए गौ सेवकों के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा है। जिस ज्ञापन में उनकी मांगे पूरा ना होने पर आंदोलन को तेज करने के लिए चेतावनी दी गई है।