बीदासर। कस्बे के राजेंद्र-सुरेंद्र चोरड़िया स्टेडियम में रविवार को बिसायती समाज द्वारा दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भोभरिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना है, हार जीत एक सिक्के के पहलू है, हारने वाले को मायूस नही होना चाहिए जो हारता है वो जीतता भी है। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने कहा कि खेल जीवन का एक हिस्सा है इससे स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है और नशे से दूर रहने को कहा। इस दौरान बिसायती समाज के लोगों ने मंचस अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, हाजी असगर मानका, मुनान गलियारा, सलीम शेख, हाजी मुजफ्फर अली दुलाका, पार्षद शिशपाल सिंह, यूनुस, उम्मेद अली, जवाहरसिंह राठौड़, गिरधारीलाल मेहला, शाहिद सोलंकी, गोविंद सोनी, फारूक आदि उपस्थित रहे।
खेल को खेल की भावना से खेले: पालिकाध्यक्ष
ram