वेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
झालावाड़। आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मिनी सचिवालय परिसर से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वेन (एमडीवी) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि एमडीवी आगामी दो महिने तक जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन, मनोहरथाना, डग एवं खानपुर के 1127 मतदान केन्द्रों पर जाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी। मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वेन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की थीम ‘‘यूथ चला बूथ’’ के माध्यम से विशेष रूप से हाल ही में मतदान के लिए योग्य हुए युवाओं को अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही इन वेन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का डेमो भी देकर मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान जिला कलक्टर कार्यालय में ईवीएम व वीवीपेट मशीन के डेमो के लिए बनाए गए ईवीएम वीवीपेट डेमोस्टेशन केन्द्र पर जिला कलक्टर की उपस्थिति में महिला मतदाताओं द्वारा डेमो वोट डलवाकर मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। यह ईवीएम वीवीपेट डेमोस्ट्रेशन केन्द्र प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालयों, राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे।
इस दौरान स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड जीतमल नागर, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार, मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं निर्वाचन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
—00—