बूंदी। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ बूंदी में 15 जून से 20 जून तक कन्या कौशल शिविर लगाया जाएगा। जिसका समय प्रातः 8:00 से 11:30 तक का होगा। इसमें भाग लेने वाली सभी बच्चों को सलवार कुर्ता ,दुपट्टा पहन कर आना होगा। बच्चे यूनिफार्म भी पहन कर आ सकती है। शिविर में 11 वर्ष से 22 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं । यह शिविर निशुल्क होगा। इसमें जीवन जीने की कला, आज की विषम परिस्थितियों का समाधान, मेहंदी, पेंटिंग ,पौष्टिक आहार व जूडो कराटे आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। इच्छुक बच्चियां अपना नाम गायत्री शक्तिपीठ बूंदी पर आकर लिखा सकते है।
गायत्री शक्तिपीठ में 15 जून से 20 जून तक आयोजित होगा कन्या कौशल शिविर
ram