एक युवक गंभीर घायल
बीकानेर। जमीन विवाद में गत बीती देर रात हुई मारपीट में एक जने गंभीर रूप से घायल हो गया। उस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। दरअसल, यह मामला बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। जहां बीती देर रात को एक कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आये बदमाशों ने 11 केवाईडी सडक़ पर कार के आगे कैम्पर गाड़ी लगा रुकवाई तथा कैंपर से उतरकर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में 12 केवाईडी निवासी विजय कुम्हार के गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में उसके हाथ पैर दोनों फैक्चर हो गए। एक जने ने बाइक रोककर छुड़ानो का प्रयास किया तो उस पर भी हमलावरों ने हमला बोल दिया। जिससे 11 केवाईडी निवासी बलविंद्र सिंह के सिर ने गंभीर चोटें आई। रविवार को विजय कुमार को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है।