धौलपुर। शहर में तीन दिन से हो रही बरसात के बाद नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह हो रहे जलभराव और निकासी नहीं होने से परेशान आम नागरिकों को गुस्से से लाल कर दिया। मंगलवार को यहां राजाखेड़ा बाइपास पर जलभराव को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और राजाखेड़ा को जाने वाले रास्ते पर ओवर ब्रिज पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने समझाइश की लेकिन लोग जिला प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नारे लगाते दिखे। हंगामा होने पर पुलिस ने उन्हें पानी निकलवाने का भरोसा दिया। जिस पर लोग शांत हुए। इस दौरान ब्रिज पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। लोगों का आरोप था कि बारिश के बाद घरों व जाने वाले रास्तों पर तीन से चार दिन से जल भराव की स्थिति है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गौरतलब रहे कि शहर में इन दिनों हालात विकट बने हुए हैं। हर तरफ जलभराव से लोग परेशान हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी निर्देश दे रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर असर कम दिख रहा है। दो दिन से उप राष्ट्रपति के दौरे के चलते प्रशासन अलर्ट दिख रहा था और वीवीआईपी रास्ते को खुलवाने को प्राथमिकता दे रहा था।
जल भराव को लेकर लोगों ने लगाया जाम
ram