नारायण स्कूल के खिलाफ तीसरी बार जिला प्रशासन को दिया अभिभावकों ने ज्ञापन

ram

अलवर l शहर में बिना मान्यता के संचालित सूर्य नगर स्थित नारायणा स्कूल में फर्जी तरीके से जी.आर ग्लोबल की टी.सी देने एवं न्यू ऐडमिशन वाले अभिभावकों को फीस वापस दिलवाने और स्कूल पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर अभिभावक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम प्रथम को 20 दिन में तीसरी बार ज्ञापन सोपा‌ ।
अभिभावको ने बताया कि 20 दिन पहले नारायणा स्कूल के खिलाफ शिकायत की गई थी शिकायत करने के बाद जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट आ गई है । जिसमें नारायणा स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाई गई हैं। और अभिभावक को द्वारा दिए गए 10 बिंदुओं पर किसी भी बिंदु पर सही नहीं पाई गई है। नारायणा स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा बच्चों को मार्कशीट नारायणा स्कूल की दी गई। और टी.सी जी.आर ग्लोबल के नाम से दी जा रही है जो कि गलत है । फर्जी टी.सी से दूसरी स्कूलों में एडमिशन बच्चों के नहीं हो पा रहे हैं । आज 20 दिन से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है । बच्चों का भविष्य संकट में है । नारायण स्कूल के अभिभावकों में असमंजस्य उत्पन्न हो गया है । अभिभावकों ने आरोप लगाया है की शिकायत करने के 20 बाद भी एवं जांच कमेटी में दोषी पाए जाने पर भी नारायणा स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से फर्जी तरीके से आज तक संचालित की जा रही है । अवैध रूप से संचालित स्कूल ने अलवर शहर के अभिभावकों को भ्रमित कर मोटी पीस वसूल करी है बच्चों का भविष्य खराब किया है । ऐसी संस्थान पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर आज मिनी सचिवालय में अभिभावक प्रतिनिधि मंडल द्वारा एडीएम प्रथम 15 दिन में तीसरी बार जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है । लेकिन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शून्य है l अभिभावकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है। यदि 5 दिन में स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं होती है या बच्चों की टी.सी का कोई समाधान नहीं होता है तो आने वाली 28 तारीख को बच्चों को लेकर सभी अभिभावक जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा । ज्ञापन देने वालों में सीताराम किराड़, सोरभ सोमवंशी, रामकिशन गुर्जर ,धर्मेंद्र यादव ,विक्रम चौधरी, अनीता यादव , सुरेंद्र सैनी, , कुमारपाल, खुशी यादव ,रोहित शर्मा आदि अभिभावक प्रतिनिधि मंडल सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *