क्रय विक्रय सहकारी समिति चुनावों में पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा की मेहनत लाई रंग

ram
राकेश ठोलिया अध्यक्ष जसकरण सिंह उपाध्यक्ष
*कांग्रेस का टाइगर जिंदा शहर में चर्चा*
रायसिंहनगर. रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनावों में भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया 6 मत प्राप्त कर विजय होकर अध्यक्ष बने तो वही मदनलाल को 5 मत प्राप्त हुए एक मत से पराजित हुए वही उपाध्यक्ष पद पर जसकरण सिंह 6 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष बने वहीं प्रियंका कुमारी को 5 मत प्राप्त हुए एक मत से पराजित हुई राकेश ठोलिया के क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष बनने पर ठोलिया और प्रधान के समर्थकों व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोसाइटी के सामने ही जोरदार स्वागत किया वही मौके पर ही प्रधान गोदारा के जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हुए नारों के साथ घूमते हुए सभी समर्थक पंचायत समिति प्रधान के अनाज मंडी के प्रतिष्ठान दुकान नंबर 185 शिवलाल हरिराम के पहुंचकर रंग गुलाल उड़ाकर और पटाखे बजाकर डीजे की धुन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर खुशियां मनाते हुए पूर्व विधायक सोना देवी बावरी भी गोदारा के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर ठोलिया और प्रधान गोदारा को बधाई दी वही सोना देवी के निवास स्थान पर भी ठोलिया का जोरदार स्वागत किया उसके बाद पूरे शहर में विजय जुलूस निकालते हुए गोदारा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए प्रधान गोदारा का शहरवासियों ने फूलों का हार पहना कर ठोलिया और गोदारा का स्वागत किया प्रधान के निवास स्थान पर पहुंचकर समर्थकों को मिठाई खिलाई गई गोदारा ने राकेश ठोलिया को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए ठोलिया अपने गांव मैं निवास स्थान पर पहुंच कर सबका धन्यवाद जताया
*कांग्रेस पार्टी का टाइगर जिंदा है शहर में चर्चा का विषय*- क्रय विक्रय सहकारी समिति में राकेश ठोलिया की पत्नी सुमन ठोलिया की हार के बाद शहर में चर्चा चल पड़ी की अब तो ठोलिया अध्यक्ष नहीं बनेंगे लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई की टाइगर अभी जिंदा है 1 दिन का समय बाकी है जैसे ही सोमवार का सूरज उगने के साथ ही शहर में चर्चा का विषय बन गया कि कांग्रेस पार्टी का टाइगर अभी जिंदा है जैसे ही अध्यक्ष बनने पर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया टाइगर अध्यक्ष बन गया टाइगर अभी जिंदा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *