जयपुर। जयपुर जिले में महंगाई राहत कैंपों में रोजाना लाखों लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। कैंपों में तेज गर्मी के बावजूद लंबी कतारें देखी जा रही हैं। विगत 16 दिनों में 25 लाख 59 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित स्वयं पूरे आयोजित की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने सांगानेर, जगतपुरा एवं चिंकारा कैंटीन के पास आयोजित महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोजन स्थल पर मौजूद लाभार्थियों से संवाद किया और कैंप का फीडबैक भी लिया। कलक्टर ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश भी दिये।
अब तक 25 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी—
कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 25 लाख 59 हजार 875 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 89 हजार 385, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 5 लाख 10 हजार 338, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख 10 हजार 338, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 38 हजार 383, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 4 लाख 49 हजार 889 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 34 हजार 694, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 2 लाख 13 हजार 570, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 7 हजार 94, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 85 हजार 32, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 21 हजार 152 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
मंगलवार को वितरित किये गए 1 लाख 89 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड—
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1 लाख 89 हजार 630 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 27 हजार 114, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 36 हजार 444, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 36 हजार 444, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 797, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 33 हजार 177, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 हजार 140, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 21 हजार 74, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 14 हजार 11, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 8 हजार 618, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 811 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
10 मई को यहां आयोजित होंगे महंगाई राहत कैप—
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
सांगानेर – पंवालिया फागी -सवाई जयसिंहपुरा
माधोराजपुरा – हीरापुरा मौजमाबाद – महलां
सांभरलेक – सिनोदिया किशनगढ़ रेनवाल – भेंसलाना
जोबनेर – डूंगरीकला गोविन्दगढ़ – कानपुरा
चौमूं – विजयसिंहपुरा जालसू – अनोपपुरा
तूंगा – देवगांव जमवारामगढ़ – धोला
आंधी – महगी
शाहपुरा – खोरी विराटनगर – मेड
पावटा – जोधपुरा कोटपूतली – शुक्लावास
10 मई को यहां आयोजित होंगे —
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
बगरू 14,15 राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लिंक रोड बगरू
बस्सी 13 खण्डेलवाल धर्मशाला, कल्याण गंज बस्ती
चौमूं 14,15 शिव मंदिर, इंदिरा कॉलोनी, चौमूं
जोबनेर 6 फायर स्टेशन, जोबनेर
शाहपुरा 10 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 7,8,9 बस स्टैण्ड हनुमान बगीची
मनोहरपुर 21 नगर पालिका कार्यालय, मनोहरपुर
कोटपूतली जगदीशपुरा पंचायत भवन
चाकसू 13 बालवाडी मन्दिर के पास, चाकसू