जयपुर में IPL मैच से पहले फिर विवाद राजस्थान रॉयल्स को भेजा लीगल नोटिस, यूथ बोर्ड उपाध्यक्ष बोले- MOU की शर्तों का हुआ उल्लंघन

ram

जयपुर. चार साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले होने हैं। हर मैच से पहले कुछ न कुछ विवाद सामने आ रहा है। कभी स्टेडियम में अवैध निर्माण तो कभी मैच के दौरान पुलिसवालों की अवैध एंट्री से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) सुर्खियों में है।

मंगलवार को राजस्थान सरकार के यूथ बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए लीगल नोटिस भेजा है।

पारीक ने कहा- आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने न सिर्फ RCA के साथ हुए एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया है। राजस्थान की जनता को भी ठगने का काम किया है।

बाउंसर ने मंत्री को घुसने से रोक दिया

उन्होंने कहा- मैच के दौरान टिकट से लेकर पानी तक हर चीज की कालाबाजारी की जा रही है। एसएमएस स्टेडियम में बने यूथ बोर्ड के ऑफिस में कर्मचारियों को ही नहीं घुसने दिया जाता है। एसएमएस स्टेडियम में किराए के बाउंसर सरकार के मंत्री को घुसने से रोक देते हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसलिए मैंने राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन, स्पार्क इवेंट कंपनी और रॉयल किंग सिक्योरिटी कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें आईपीएल के दौरान हो रही अनियमितताओं की जांच के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। अगर अगले 24 घंटों में राजस्थान रॉयल्स मुझे लीगल नोटिस का जवाब नहीं देता है तो खेल मंत्रालय और कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
पारीक ने कहा- राजस्थान रॉयल्स के कर्मचारियों द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत मैंने राजस्थान रॉयल्स के कोऑर्डिनेटर और स्पार्क इवेंट के मालिक राजीव खन्ना से भी की थी। उन्होंने इस पूरे मामले पर मेरी मदद करने की जगह मुझे धमकी भरे लहजे में कहा- ऐसे आयोजन में सालों से करवाता आ रहा हूं। तुम जैसे कितने ही लोग आ गए और कितने ही चले गए। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

आरोप तथ्यहीन

सभी आरोपों पर राजीव खन्ना ने कहा- यूथ बोर्ड उपाध्यक्ष के आरोप तथ्यहीन हैं।

पहले भी हो चुके विवाद

इससे पहले भी जयपुर में आईपीएल के तीनों मैच से पहले कुछ ना कुछ विवाद सामने आया था। पहले मैच के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने सवाई मानसिंह स्टेडियम के वीआईपी ब्लॉक को सील कर दिया था। इसकी वजह से बड़ी संख्या में दर्शकों को परेशान होना पड़ा था। दूसरे मैच के दौरान आखिरी वक्त पर राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम में किए गए निर्माण की स्वीकृति मिली थी। इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स की काफी किरकिरी हुई थी।

22 करोड़ की टैक्स चोरी

इसके बाद तीसरे मैच से पहले सीजीएसटी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 22 करोड़ रुपए से ज्यादा के टैक्स चोरी का नोटिस जारी किया था। इसके बाद आनन-फानन में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने 10 करोड़ रुपए जमा कराए थे। इसकी जांच जारी है। आईपीएल मैच के पास को लेकर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष और कर्मचारी ही आमने-सामने हो गए थे। इसके बाद खेल विभाग के कर्मचारियों ने ही मैच के पास को जला दिया था। ऐसे में चौथा मैच शुरू होने से पहले मंगलवार को एक नया विवाद सामने आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *