सीकर. कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अभिलाष जोशी ने बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष पर महाविद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार बास्केटबॉल, बैडमिंटन एव म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कविता कुमारी, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सिमरन बल्लर तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीम ध्यानचंद से सिमरन,गीता, गरिमा,निलाक्षी व सोनिया विजेता रही। प्राचार्य डॉ रामकृष्ण शर्मा ने छात्राओं को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक विकास अच्छा होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास करता है। शारीरिक शिक्षिका गीता माथुर ने छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के लिए शुरू हुए विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ अंजूबाला सीमार, डॉ पूनम शर्मा श्रीमति दीप्ति तिवारी आदि उपस्थित रही।
खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन
ram