– पहुंचा सीधे पीबीएम
-हालत गंभीर
बीकानेर। जमीन विवाद के चलते रविवार को एक भाई ने दूसरे भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको बीकानेर पीबीएम लेकर आये। जहां उसका उपचार चल रहा है। दरअसल,यह मामला बीकानेर जिले के पेमासर गांव का बताया जा रहा है। रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक पेमासर गांव में पुरखाराम का अपने भाई के साथ जमीन विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को भाई व उसके परिवार ने पुरखाराम पर हमला बोल दिया। हमले में पुरखाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक इसको लेकर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।