बीकानेर। हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजायफ्ता बंदी की यहां बीछवाल खुली जेल तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चुरू के सांडवा थाना इलाका निवासी 53 वर्षीय भीखसिंह पुत्र मेघ सिंह राजपूत हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भोग रहा था,जिसे पिछले साल ही सैंट्रल जेल से बीछवाल खुली जेल में भेजा गया था। बीते सप्ताह उसकी तबीयत अचानक खराब होने पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई । बीछवाल पुलिस ने खुली जेल की प्रहरी माया कुमारी की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बंदी की न्यायिक अभिरक्षा में मौत हो जाने के कारण इसकी जांच अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर रहे है।
खुली जेल में तबीयत बिगडऩे से बंदी की मौत
ram