सीकर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शुक्रवार को सीकर स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयरÓ सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया। किसी को सेल्स एंड मार्केटिंग मेनेजर, रिलेशनशीप ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, केश ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर अच्छी सैलेरी के साथ चयन हुआ।
जॉब फेयर में कुल लगभग 4 हजार अभ्यर्थियों को 42 कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई। कौशल, उद्यमिता एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव सीकर सौरभ स्वामी, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के महाप्रबंधक रोजगार विभाग के निदेशक ने आशार्थिओं को ऑफर लेटर प्रदान किए। उन्होंने प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जॉब फेयर में कुल 3867 अभ्यर्थियों को 42 कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई।
चयनित युवक-युवतियों को सौंपे ऑफर लेटर 42 नामी कंपनियों ने लिया हिस्सा
ram