फतेहपुर शेखावाटी। कस्बे ग्राम ढाढण कि पी.एच.सी. में शुक्रवार को 8 क्षय रोगियों को रॉयल ग्रीन याराना सेवा समिति शेखावाटी ने पौष्टिक आहार वितरण कर 1 वर्ष के लिए गोद लिया । इसके तहत हर माह पौष्टिक आहार? सोसाइटी के द्वारा फूड पैकेट जिसमें पौष्टिक वस्तुएं आटा, दाल, तेल आदि वितरण किया जाएगा ।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फतेहपुर डॉ दलीप सिंह ने ब्लॉक फतेहपुर में टीबी उन्मूलन हेतु समाज के सभी वर्गों को आगे आकर निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने हेतु गोद लेने की अपील की। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष मनीष कुमार, टी.बी. यूनिट,फतेहपुर के वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रणजीत सैनी, सीनियर नर्सिंग ऑफीसर रामनिवास शर्मा,सीता सौढा, अनीता, सरिता और ष्ट॥ह्र अशोक कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।