सीकर। आमजन को शुद्ध एवं ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली व नंदराम मीणा की टीम ने रसीदपुरा के हर्ष डेयरी व पूजा डेयरी के यहां से दूध के दो सैम्पल लिए। वहीं जय भवानी ढाबा रसीदपुरा के यहां से धनिया पाउडर, जेपी किरणा स्टोर बढाढर के यहां से बेसन, ममता किराणा स्टोर पुरा की ढाणी के यहां से सरसों तेल, श्री कृष्णा मिष्ठान भण्डार सबलपुरा के यहां से मैंदा का सैम्पल लिया। सभी सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कोटपा एक्ट के तहत तम्बाकू उत्पाद का प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने नौ दुकानदारों के चालान काटे।
खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
ram