नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अब वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा। बता दें, सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में केवल एक अभ्यर्थी ने अपने द्वारा चुने गए पांच विषयों में से चार विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा, 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषय में 100 प्रतिशत प्राप्त किए। सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा देश में 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों में 13 मई से लेकर 03 जून तक आयोजित कराई गई थी। साथ ही सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों के लिए आयोजित की गई थी।
एनटीए ने जारी किया सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, टॉपर्स लिस्ट भी हुई जारी
ram