जागरूकता संगोष्ठी द्वारा नव-मतदाता,गृहणियों व वरिष्ठजन को वोट करने हेतु किया प्रेरित

ram

शतप्रतिशत मतदान हमारा सामूहिक दायित्व है तथा महिला शक्ति इसका आधार है : इलेक्शन आइकॉन

बून्दी. जिले में शत प्रतिशत मतदान की मुहिम हेतु प्रशासन, चुनाव विभाग व जिला इलेक्शन आइकॉन के साथ मीडिया भी लगातार प्रयासरत है इसके सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहे है इसी क्रम में शहर के पुरानी बून्दी के पहाड़ी क्षेत्र बालाजी का चौक कागज़ी देवरा की जागरूक महिलाओं द्वारा नव मतदाता, गृहणियों व वरिष्ठ मतदाताओं के साथ जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता अस्सी वर्षीय वरिष्ठ नागरिक धापू बाई ने की व सामाजिक कार्यकर्ता रवि प्रकाश शर्मा मंचासीन रहे। आयोजन में मतदाता पंजीकरण, मतदान की आवश्यकता व महत्व पर परिचर्चा के साथ मतदान की शपथ दिलवाई गयी व नवमतदाता बालिकाओं का अभिनन्दन किया गया।

 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ सर्वेश तिवारी ने कहां शत प्रतिशत मतदान हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है जिसे हम सब को मिलकर निभाना है। उन्होंने लोक भाषा मे संवाद करते हुए कहा कि “कोई बहानो न आपण सब न वोट तो देणो ही छः” क्योंकि महिलायें परिवार की धुरी होती हैं अतः वे इस अभियान की सफलता का आधार हैं अतः स्वयं जागरूक होकर सबको वोट करने हेतु जागृत करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में धापू बाई ने कहा कि इस आयोजन में नव मतदाता युवा शक्ति, ग्रहणी महिलाएं व वृद्धाएं तीनों पड़ाव मौजूद है अतः सब से यही याचना है कि राष्ट्र के प्रति इस जिम्मेदारी को जरूर निभाएं। कार्यक्रम में नव मतदाता राजकीय महाविद्यालय की रेंजर प्रज्ञा शर्मा चारवी सक्सेना, कन्या महाविद्यालय की केम्पस एम्बेसेडर सिद्धि नामा व अक्षरा गौतम का अतिथियों ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। रविप्रकाश शर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना शर्मा, केम्पस एम्बेसेडर आतिश वर्मा व गाइड स्तुति गौत्तम ने मतदान महत्व की जानकारी दी। सम्भागी जगदिशी शर्मा, मोहिनी देवी, शिक्षिका सुल्ताना परवीन, कांता बाई, कला शर्मा, संतोष जांगिड़, चंद्रकला शर्मा महिला व वरिष्ठ मतदाता ओं ने मतदान की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका माया महावर ने किया व महिला मतदान को राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यावश्यक बताते हुए सभी संभागियों से आवश्यक रूप से मतदान का संकल्प दिलाया। जागरूक गृहणी निवेदिता शर्मा ने आभार प्रकट किया।

मतदान जागरूकता हेतु पीहर आएंगी श्याणी बुआ

इलेक्शन आइकॉन की पहल पर पूर्ववर्ती चुनावों में स्वीप कार्यक्रम व कोरोना के प्रति चलाये गए श्रंखलाबद्ध अभियान में लोक भाषा मे संवाद द्वारा आत्मीयता से भारी संख्या में जिलेभर की महिलाओं को जोड़ने वाली श्याणी बुआ मतदाता जागृति कार्यक्रम में सम्मिलित होंने पीहर आएंगी। डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि महिलाओं की बारम्बार मांग पर ही महिला सशक्तिकरण का उदाहरण रहीं लोकप्रिय श्याणी बुआ आगामी दिनों अभियान में शामिल होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *