जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक आयोजित

ram

अलवर l जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में मौजपुर हाउस पर आयोजित की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि मीटिंग में अलवर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी गण एवं ब्लॉक अध्यक्षों ने शिरकत की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष  योगेश मिश्रा जी ने सभी कांग्रेसजनों को बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन मजबूती प्रदान करने के विस्तार से विचार-विमर्श किया और जिस भी विधानसभा क्षेत्र में बूथ प्रभारी बनाने का कार्य भी शेष रहा है, वहां उस विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी को जाकर शीघ्रपूर्ण करवाने के लिए निर्देशित किया तथा सभी प्रभारियों व ब्लॉक अध्यक्षों से रायशुमारी करके बूथ स्तर तक मजबूती के लिए अगले सप्ताह से कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा जी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक स्तर पर स्वयं के दौरों का कार्यक्रम सुनिश्चित किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक, विधायक प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं ब्लॉक व मंडलों की कार्यकारिणी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगी।
मीटिंग में गिरीश डाटा, शादी खान, राजेंद्र पाल शर्मा,हरिशंकर रावत, रामस्नेही शर्मा, जीतकौर सांगवान, फूलचंद शर्मा, प्रवक्ता रिपु दमन गुप्ता, अनवर साजिद खान, ब्लॉक अध्यक्ष जयदीप आर्यन, प्रीतम सिंह मेंदीरत्ता, हनुमान सहाय शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, अखिलेश कौशिक, अनूप कुमार शर्मा, रामहेत जाटव, संदीप पाटील,रामप्रसाद गुर्जर, विकास यादव, जफरू खान, मनीष कोली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *