चाकसू : मे यहा मंगलवार को नगर पालिका द्वारा विकसित की गई आईडीएसएमटी योजना रेल्वे स्टेशन चाकसू में आवासीय भूखण्डों के लिए निलामी आयोजित की गई जिसमें प्लाट नम्बर 44 से 52 तक कुल 09 भूखण्डों का जरिये निलामी के विक्रय किया गया और जिसमें अधिकतम बोली राशि 4550 रूपये प्रति वर्गमीटर पर विक्रय किया गया तथा शेष भूखण्ड संख्या 53 से 59 तथा 60 से 71 तक के भूखण्डों की निलामी आगामी 12 जुलाई को आयोजित की जायेगी और वही नीलामी के दौरान मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा, उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर सहित पार्षदगण और पालिका अधिशाषी अधिकारी नगेन्द्र सिंह सहित नगर पालिका चाकसू के कर्मचारी भी साथ मे मौजूद रहें है ।
चाकसू में आवासीय भूखंडों की हुई नीलामी
ram