राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक मशाल रथ यात्रा मांडलगढ़ पहुंची खेल प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत
मांडलगढ़ :-राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलो के प्रति जागरूकता लाने को लेकर जयपुर से शुरू हुई मशाल रथ यात्रा के मांडलगढ़ पहुंचने पर राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जयपुर से आये कला जत्थे के दल ने शिवम के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटकों के जरिए राज्य सरकार की योजनाओं व ओलंपिक खेलों के महत्व को लेकर जानकारी दी। कला जत्थे व मशाल रथ के कई जगहों पर कार्यक्रम हुए। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों को जुलाई से स्थगित कर पांच अगस्त से करवाने के आदेश दिए हैं।
नगर पालिका मांडलगढ़ में ओलंपिक खेलों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मशाल रथ यात्रा व कला जत्थे के स्वागत में उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया, नगर पालिका अध्यक्ष जफ़र टांक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ,जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, सुशील जोशी, लादू लाल तेली ,दुर्गा लाल टेलर ,पार्षद अरुण व्यास ,दुर्गा लाल तेली ,प्रदीप पटवा ,भेरू लाल तेली, राजकुमार व्यास ,राजेंद्र सेन सहित कई कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह शक्तावत ने किया ।