आमेट ()(), नगरपालिका क्षेत्र आमेट के वार्ड नं 25 में स्थित आमेट से काला पायरा रोड पर कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे अवेध रूप से बबुंल के पेडो की कटाई किये जाने के समाचार है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आमेट नगरपालिका क्षेत्र के आमेट से काला पायरा रोड पर पिछ्ले कुछ समय से चरनोट भूमि से कुछ लकडी माफिया चोरी छिपे तरीके अवैध रूप से बबुंल के पेड़ों की कटाई कर परिवहन कर रहै है।ज्ञात हुआ कि यह लकड़ी माफिया पिछले कुछ समय से अवैध रूप से इन पेड़ों की कटाई करनें में लगें हुए हैं।