नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के स्कूलों में आयोजित किया ‘‘स्वच्छता का होमवर्क’’ बच्चों ने सीखा स्वच्छता का पाठ

ram

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत RRR (Reuse,Reduce,Recycle) सोर्स सेग्रिगेशन (Source Seggregation) और स्वच्छता को आने वाली पीढी में आदत बनाने एवं युवा पीढ़ी को जोड़ने हेतु नगर निगम ग्रेटर जयपुर क्षेत्र के सात जोनों में स्थित सरकारी व निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता का होमवर्क अभियान सोमवार को चलाया गया।

उक्त स्वच्छता का होमवर्क अभियान के तहत विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने तथा सेग्रिगेट कचरे को अलग-अलग (हरा एवं नीला रंग) के डस्टबिन में डालने तथा विद्यालय में स्थित शौचालयों एवं मूत्रालयों को साफ-सुथरा रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा घरों से निकलने वाले अपशिष्ट जैसेः- गमले, पैन होल्डर, फाईल कवर, कप/गिलास इत्यादि को RRR (Reuse,Reduce,Recycle) के तहत पुनः उपयोग में लिये जाने संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा नगर निगम ग्रेटर जयपुर के अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन के साथ अपनी कला का प्रर्दशन किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने पेन्टिंग, जिंगल प्रतियोगिता, टैगलाईन लिखवाने आदि कार्य में भी अपनी भावनाओं का प्रर्दशन किया। आयुक्त रूकमणि रियाड ने बताया कि बच्चे “व्यवहार परिर्वतनरिवार को भी सकारात्म” को तीव्रता से ग्रहण करते है तथा अपने घर पक रूप से प्रभावित करने की क्षमता रखते है। बच्चों की स्वच्छता में रूचि को ध्यान मे रखते हुए भविष्य मंे भी इस प्रकार के आयोजन करवाये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *