डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती पर 5 करोड़ बीमित राशि की व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियों का हुआ निशुल्क वितरण

ram

जयपुर। विश्व रत्न, संविधान रचियता डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहेब की 133वी जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस अजा/जजा एंप्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन (राजस्थान स्टेट) कोड 56 व ट्रेड यूनियन ऑल इंश्योरेंस एंप्लॉयीज ऑर्गनाएजेशन और संबोधी सेवा सोशल वैलफेयर एंड कल्चर सोसायटी की ओर से झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित जयंती समारोह के दौरान प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपए की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सार्वजनिक निर्माण व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार तथा निवाई विधानसभा के विधायक रामशरण वर्मा ने पॉलिसी वितरित की। ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस अजा/जजा एंप्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन के ऑल इंडिया संगठन सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पॉलिसी वितरण समारोह में आईएएस ओ.पी.बुनकर (निदेशक, एकीकृत बाल विकास सेवा), सेवानिवृत आईएएस रामचंद्र ढेनवाल, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव जी.एल. वर्मा, कोषाध्यक्ष दयानंद सक्करवाल, ओरिएंटल इंश्योरेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव ननकानी, पूर्व प्राचार्य शशि इंदुलिया व पूर्व निदेशक अनुसूचित जनजाति कमीशन जी.एल. सोमावत भी मौजूद रहे।

पॉलिसी वितरण समारोह का उदघाटन करते हुए ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस अजा/जजा एंप्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन के ऑल इंडिया संगठन सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जयंती पर हम करीब 500 पॉलिसियां वितरित करते हैं, जिसकी कुल बीमित राशि 5 करोड़ रुपए होती है। न्यू इंडिया एश्योरेंस की इस पालिसी के अंतर्गत बीमित की दुर्घटना में मृत्यु होने पर नामित को एक लाख की राशि का भुगतान मिलता है। डॉ. देवेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि यह बाबा साहेब के “पे बैक टू सोसाइटी” के सपने को साकार करने की ओर कदम है और इस सपने को ऑल इंडिया चेयरमैन दिलीप पवार ने साकार किया, जिनके मार्गदर्शन में दीक्षा भूमि नागपुर व चैत्य भूमि मुंबई में कई वर्षो से पॉलिसी का मुफ्त किया जाता रहा है। इस समारोह की सफलता के लिए डॉ. देवेन्द्र ने अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व आई.पी.एस. रविप्रकाश मेहरड़ा, सचिव जी.एल. वर्मा व कोषाध्यक्ष दयानन्द सककरवाल का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गणमान्य लोगों के साथ राजस्थान कार्यकारिणी के पदाधिकारी शंकर बालोटिया, संगठन सचिव हरीश देव, कोषाध्यक्ष कैलाश तनेनियां, महिला समन्वयक बबीता सिंह व सोमल श्रुति, अशोक गोंड, कौशल वर्मा, बलराम बंसल, घनश्याम कुमार, चिराग इंदुलिया, मुरारी लाल, रघुवीर खड़कवाल, कपिल वर्मा, रमेश पिलवाल, कुंवरपाल सिंह, दीपिका, अंजू, जीविशा देव, रितिशा देव, सगुन, भव्य आदि ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर पॉलिसी का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *