जयपुर के सेन्ट्रल पार्क में जागरूकता अभियान, पहले मतदानए फिर खानपान. मुख्य निर्वाचन अधिकारी

ram

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव.2024 के लिए मतदान में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नगर निगम ग्रेटर की ओर से सेन्ट्रल पार्क जयपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने इस अभियान में शिरकत की और स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया।
श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिजनों से आवश्यक रूप से मतदान करवाएं। उन्होंने कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण हैए इसलिए 19 अप्रैल को सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। श्पहले मतदानए उसके बाद खानपानश्ए यह प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होनी चाहिए। इसलिए मतदान दिवस को अधिक.से.अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने अधिकार का उपयोग करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्कूल के विद्यार्थियों से निर्वाचन प्रक्रिया एवं निर्वाचन से जुड़े एप आदि से संबंधित सवाल बच्चों से किएए और जिन विद्यार्थियों ने सही जबाव दिएए उन्हें मौके पर ही पुरस्कार भी प्रदान किए। विद्यार्थियों ने इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और देशभक्ति गीत गाए।
इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शिल्पा सिंहए उपायुक्त मालवीय नगर जोन श्रीमती अर्शदीप बराड़ मौजूद रही। इसके साथ ही सेण्ट्रल पार्क में मॉर्निग वॉकर्स से भी संवाद किया गया। पार्क में सुबह की सैर करने वाले आम लोगों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *