बाबा रामदेव मेघवाल समाज जन कल्याण समिति द्वारा नव निर्माण मंदिर का रविवार को रामदेव जी मोहल्लेमें बाबा रामदेवजी मंदिर के नव निर्माण हेतु मन्दिर प्रांगण मे विधि विधान से विधायक ललित मीणा ,पूर्व प्रधान पटेल मनोज चौधरी द्वाराभूमि पूजन कर आधारशिला रखी । भूमि पूजन आयोजित कार्यक्रम में विधायक ललित मीणा ने मेघवाल कल्याण समिति को भवन निर्माण हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। बाबा रामदेव मेघवाल समाज जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित नव निर्माण मंदिर के मुख्य अतिथि किशनगंज विधायक ललित मीणा , विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान मनोज चौधरी , किशनगंज ग्राम पंचायत के प्रशासक राधा किशन मीणा, पूर्व सरपंच राकेश नागर ,नाथूलाल नागर ,नंदकिशोर खंडावलिया, जगदीश सनोठिया ,मुकेश गुरदिया, रवी कटारिया, रामकल्याण आदि उपस्थित रहे। कर्यक्रम् कि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के द्वारा गई । समिति सचिव सोनू मेघवाल ने बताया की इस दौरान समिति स्द्स्य पटेल रामचरण, जानकीलाल ,रामभरोष ,स्योपाल ,देवचंद ,हरीलाल महाराज, बाबूलाल ,हीरालाल ,रामकरण ,छितररलाल ,छोटूलाल ,राधेश्याम प्रहाल्द ,बंटी ,बनवारी, राजू आदि सदस्ये व मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे
विधायक ललित मीणा ने बाबा रामदेव के नवनिर्माण मंदिर का भूमि पूजन किया
ram