रतनगढ़। विधायक पूसाराम गोदारा विधानभा क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान वे सुलखनियां, भूखरेडी, चारणवासी , छाबड़ी खारी, कादिया, हरदेसर, गुसाई सर, रघुनाथ पुरा, सहित कई गांवो में आमजन से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं को जाना और त्वरीत समाधान का भरोसा दिलाया एवं विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कई समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया। साथ ही पानी सप्लाई के स्रोतों का निरीक्षण भी किया, गांव चारणवासी, छाबड़ी खारी, कादिया, में कई दिनों से पानी सप्लाई बाधित रहने की जानकारी विधायक को दी गई, गांव सुलखनिया में कम वोल्टेज की समस्या के बारे में अवगत करवाकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई, छाबड़ी खारी में केबल पुरानी होने के कारण फाल्ट होने से करीब दो दिन से आधे गांव में विद्युत सप्लाई बंद होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा बताई गई। गांव रतनगढ़ से रघुनाथ पुरा और हाइवे से गुसाई सर, गुसाई सर से ऋषिकुल सड़कें लंबे समय से टूटी हुई पड़ी है, कई सालों से स्वीकृत होने के बावजूद भी इन सड़कों का निर्माण ठेकेदारों व अधिकारियों की लापरवाही के कारण नहीं किया जा रहा है । आवागमन बाधित है जिससे ग्रामीणों में भयंकर रोष व्याप्त है, उनके द्वारा शीघ्र सड़क निर्माण की मांग मौके पर की गई।

विधायक गोदारा का ग्रामीण क्षेत्र में दौरा पर रहे
ram