कुंऐं में तैरता मिला लापता बालक का शव

ram

टोंक। जिले के पचेवर थाना क्षैत्र में चार दिन पूर्व घर से लापता हुए नौ वर्षीय बालक की लाश कुंऐं में तैरती मिलने से क्षैत्र में सनसनी फैल गई। बालक का कुंऐं में शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के पचेवर थाना क्षैत्र के खुरेडा गांव में नितेश पुत्र प्रधान खारोल (9) गुरूवार से लापता था, जिसकी पुलिस व परिजनों द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। रविवार को सुबह लापता बालक का शव गांव के ही एक कुंऐं में तैरता पाये जाने पर सनसनी फैल गई, जहां भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गये। सूचना मिलने पर पचेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की मदद से शव को कुंऐं से बाहर निकाला एवं मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थानाधिकारी पचेवर राजेन्द्र ताड़ा ने बताया कि प्रधान खारोल के पुत्र नितेश ने गुरूवार को तीसरी कक्षा पास की थी। गुरूवार को वह घर से बाहर गांव मे ंबिना बताये निकल गया, फिर घर नहीं लौटा, उसे आखरी बार उसी दिन शाम को तालाब के आसपास किसी ग्रामीण ने देखा था। प्रधान खारोल ने शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बाद पुलिस उसे तलाशने के लिए दिन-रात लगी हुई है। जयपुर से शनिवार को आई एसडीआरएफ की टीम 20 जवानों, सिविल डिफेंस के दस जवानों, गोताखोर एवं थाना पुलिस के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर खुराड़ गांव के तालाब में उसे तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला, फिर रविवार सुबह ग्रामीण को उसके स्कूल में करीब 300 मीटर दूर एक कुंऐं में पानी में दिखाई दिया, फिर पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला। थानाधिकारी राजेन्द्र ताड़ा ने बताया कि बालक की मौत पानी में डूबने से हुई है, फिर भी हर पहलू से जाचं की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *