छिपोलाई बालाजी मंदिर में पेड़-पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ram
पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की शिक्षा विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग – प्रोफेसर त्रिपाठी
कुचेरा . जैन विश्व भारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत चल रहे पंच दिवसीय पंचप्रण कार्यक्रम श्रृंखला के पाचवें एवं अंतिम दिन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर आनंदप्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में महाविद्यालय परिवार द्वारा छिंपोलाई ताल में स्थित बालाजी मंदिर परिसर में पर्यावरण संवर्धन हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं पुष्पों से संबंधित पेड़-पौधे लगाए गए।
प्रोफेसर त्रिपाठी ने मंदिर परिसर के सुरम्य वातावरण को प्राकृतिक संरक्षण के लिहाज से अनमोल थाती बताया तथा इस दौरान प्रोफेसर त्रिपाठी ने स्वयं श्रमदान करके विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य एवं निष्ठा भाव से प्रेरित किया एवं स्वयं विद्यार्थियों की सहायतार्थ आगे आकर पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव एवं सेवा भावना के संस्कारों को विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु अहम बतलाया। इस कार्यक्रम से जुड़े मंदिर परिसर में मौजूद कार्यकर्ता बनवारी लाल ने महाविद्यालय परिवार द्वारा लगाए गए इन पौधों के प्रति सेवा भाव व्यक्त करते हुए इनके संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी ली।
इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक चारण के साथ महाविद्यालय संकाय सदस्य डॉक्टर प्रगति भटनागर, सुश्री श्वेता खटूड़, प्रेयस सोनी, मधुकर दाधीच एवं प्रियंका भँसाली, सुनिता काजला, हेमलता बिरड़ा, ट्विंकल भँसाली राजश्री सोनी इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *