ग्राम पंचायत ने पुलिस की मौजूदगी में तुड़वाए अवैध बजरी खनन के रास्ते , सूरजगढ़ की राजस्व जमीनों पर जारी है अवैध बजरी खनन

ram
आलनियावास. पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के बावजूद अवैध बजरी खनन का कारोबार बेकाबू होता जा रहा है। कस्बे के आम रास्तों पर अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टरों की रेलम पेल लगी रहने के कारण आमजन के लिए भी यह समस्या सिरदर्द बनती जा रही है। लोगों से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव लेकर प्रशासन के सहयोग से अवैध बजरी खनन के रास्ते तुड़वाने का निर्णय लिया। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में शमशान के पास अवैध बजरी खनन की ओर जाने वाले रास्तो को जेसीबी से रुकवा दिया गया।
दूसरी तरफ पंचायत क्षेत्र के सूरजगढ़ राजस्व जमीनों पर अवैध बजरी खनन का कारोबार तेजी से पनपता जा रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना सैकड़ो बजरी के ट्रैक्टर ओवरलोड होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर गुजरते हैं। पुलिस प्रशासन या माइनिंग की खबर मिलते ही अवैध बजरी खनन करने वालों का लोकेशन गड़बड़ होते ही हड़बड़ाहट में वाहन चालक अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर बीच रास्तों पर ही खाली करके कार्रवाई से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते हैं। ऐसी स्थिति के कारण आमजन भी परेशान हैं।
अवैध बजरी परिवहन करने वाले इतने हावी हो गए हैं। कि किसी भी ग्रामीण के द्वारा टोका टोकी करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। बीती रात अवैध बजरी का ट्रैक्टर रास्ते में खाली करने के कारण कुछ लोगों के और ट्रैक्टर चालक के बीच कहा सुनी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच पुष्पा देवी ने थांवला पुलिस को सूचना देकर अवैध बजरी खनन के सारे रास्ते तुड़वा दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *