
नवलगढ़ . नवलगढ शहर की जयपुरिया स्कूल में सोमवार शाम को प्रतिभा सम्मान समारोह व नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व सैनी संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र सैंनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंचस्थ अतिथियों का वार्ड वासियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्षद हितेश थोरी, देवीपुरा बणी सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, विष्णु कुमावत बाबूलाल रोलन, एड. जगदीश वर्मा, रतनलाल बुरी, सांवरमल टांक, सुनील असवाल, रामलाल कुमावत, त्र्यंबकेश्वर त्रिपाठी मंच पर विराजमान थे।भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहां की समारोह में प्रण लेकर जाएं कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। शिक्षा के लिए समाज कार्य करेगा शिक्षा के कारण छात्र छात्र आगे बढ़ेगी तो समाज गांव वार्ड सभी का नाम रोशन होगा।
राजेश कटेवा ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास विकास के नाम से चिल्ला रहा है। विकास के काम नहीं कर रहा नवलगढ़ का विधायक केवल वोट बैंक एवं दृष्टिकरण की राजनीति कर सकता है उन्होंने कहा नवलगढ़ की सड़क नहीं बन सकता नवलगढ़ में बिजली नहीं आ रही रोजगार नहीं दे रहे। यहां का विधायक सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक खोखले वादे कर रहा है। विधायक अपने वादों को कभी पूरा नहीं किया। जनता को गुमराह करता है।नागरिक अभिनंदन समारोह में वार्ड की महिलाओं ने सुलोचना कटेवा को माला पहनकर स्वागत किया।इस मौके पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश टांक, युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित कुमावत, युवा मोर्चा महामंत्री जयराम दीक्षित, मोहित सिंगोदिया, मदन लाल कुमावत, गोवर्धन कोट, ओमप्रकाश टांक, विमल कुमावत, रणवीर महला ,राहुल सेन,अशोक भार्गव,विजेंद्र माहिच,विनोद रोलन, तेजपाल कुमावत, सुरेश बुरी, राधेश्याम बुरी, लक्ष्मी नारायण कुमावत सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।