जयपुर. नाहरगढ़ इलाके में मेंहदी फैक्ट्री पर शुक्रवार दोपहर पुलिस ने छापा मारा। बंगलौर की कंपनी के नाम से फैक्ट्री में मेंहदी का माल बनाया जा रहा था। फैक्ट्री पर दबिश देकर कॉपीराइट का सामान जब्त किया गया है। जब्त किए माल की कीमत हजारों रुपए में बताई जा रही है।
ACP (कोतवाली) नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंगलोर सिटी सिविल कोर्ट के आदेश का कालू सिंह उल्लंघन कर रहा था। कोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई के लिए कोर्ट कमिश्नर बनाया गया। सिंह मेंहदी इंडस्ट्रीज कम्पनी के अधिकारी कोर्ट कमिश्नर के साथ जयपुर पहुंचे।
जयपुर पुलिस से मदद लेकर नाहरगढ़ इलाके में दबिश दी गई। पुरानी बस्ती में स्थित आदित्य राज मेंहदी प्रोडेक्ट के नाम से चल रही फैक्ट्री पर पुलिस ने दबिश दी। फैक्ट्री मालिक कालू सिंह पर आरोप है कि वह बंगलौर की कंपनी बांसुरी मेंहदी के नाम से माल बना रहा था। फैक्ट्री पर कार्रवाई कर हजारों रुपए कीमत का माल, पैकिंग मटेरियल जब्त किया गया है।