जयपुर। जनता को महंगाई के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंपों को एक ओर जहां आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है, वहीं, जिला प्रशासन महंगाई राहत कैंपों के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित स्वयं जिले में आयोजित कैंपों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
शनिवार को जिला कलक्टर ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के गोलीमार गार्डन एवं हजारी गाह वार्ड नंबर-98 में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का औचक निरीक्षण किया। कैम्प में जरूरी इंतजामों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कलक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किये।
लाभार्थियों से संवाद करते हुये उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य बिजली का बिल एवं जन आधार कार्ड ले जाकर किसी भी स्थान पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकता है।
30 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
सांगानेर – नृसिंहपुरा बस्सी – झर
जमवारामगढ़ – साउंसीरा जालसू – राधाकिशनपुरा
30 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
बस्सी 8 जैन धर्मशाला गौर बाजार, बस्सी