पशुचर परीक्षा 2024 की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

ram

सवाई माधोपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर, 2024 तक दो सत्र में आयोजित होने वाली पशुचर परीक्षा 2024 के संबंध में केन्द्र अधीक्षक व अति केन्द्र अधीक्षक तथा पर्यवेक्षक वे पेपर कॉर्डिनेटर की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि पशुचर परीक्षा का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा अपरान्ह 2ः30 बजे से सांय 5ः30 बजे तक दो पारियों में किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 32 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशुचर परीक्षा 2024 आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 6 पारियों में पर 9 हजार 339 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व युवाओं के लिए परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। परीक्षा की किसी भी व्यक्ति की लापरवाही या गलती से गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी केन्द्र अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा की गोपनीयता भंग होने पर माफी नहीं दी जा सकती है। परीक्षा की गोपनीयता भंग होने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी, चाहे वह राजकीय कर्मचारी हो या फिर निजी विद्यालय का संचालक या प्रतिनिधि। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों से कहा कि वे विडियोंग्राफर को पूर्व में ही निर्देश प्रदान करें कि किस-किस चीज की और कहा-कहा कि विडियोंग्राफी करानी है ताकि गलती होने की सम्भावना न रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने परीक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी परीक्षा से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होंने परीक्षा प्रश्न पत्रों को सम्पूर्ण सुरक्षा निगरानी के साथ रखने के निर्देश जिला कोषाधिकारी कुलदीप मीणा को प्रदान किए। वहीं उन्होंने रोड़वेज मैनेजर को पर्याप्त संख्या में परीक्षार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार को परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस जाप्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को परीक्षा दिनों में शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुगम रखने के लिए पर्याप्त यातायात पुलिस जाप्ता लगवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने विजीलेंस टीम को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच करने एवं परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही मौजूद टीम अलर्ट मोड़ पर रहकर एक-एक परीक्षार्थी की गहनता से जांच करने के उपरांत एवं आवश्यक दस्तावेजों के मिलान के बाद ही केन्द्र में प्रवेश देवें तथा निश्चित समयावधि के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए।
उन्होंने सभी केन्द्रा अधीक्षकों को पूर्ण सावधानी सावचेत होकर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ परीक्षा को राजस्थान कर्मचारी बोर्ड जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित करने के आदेश दिए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दिनेश गुप्ता, व्याख्याता चन्द्रशेखर जैमिनी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, केन्द्र अधीक्षक, अति केन्द्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *