सवाई माधोपुर। माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा की गई बजट घोषणा के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को 450 रूपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित राशन कार्डधारक के समस्त सदस्यों की ईकेवाईसी करने के उपरान्त ही एलपीजी आर्डडी मैपिंग हो रही है।
जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में कुल 132807 परिवार चयनित है जिसमें से 34220 परिवारों की एलपीजी आईडी की मैपिंग हो चुकी है। शेष 98587 परिवारों की एलपीजी आईडी मैपिंग की जानी है।
उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा इस हेतु 10 साल से कम उम्र के बच्चों एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुगों को ईकेवाईसी मे छूट प्रदान की गई है। उक्त आयुवर्ग में आने वाले सदस्य बिना ईकेवाईसी के भी अपने-अपने क्षेत्र के राशन डीलर से सम्पर्क कर अपनी एलपीजी आर्डडी मैप करवा सकते है। अन्तिम तिथि 30 नवम्बर है जिसका विस्तार नहीं किया जावेगा।
10 साल से कम उम्र के बच्चों, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुगों को ई-केवाईसी में छूट
ram