विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 203 रोगीयों ने लिया चिकित्सा परामर्श

ram

सवाई माधोपुर। राजकीय आयुर्वेद औषधालय फलौदी में बुधवार को आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारम्भ उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सच बोलने, क्रोध न करने, मदिरा पान न करने, ब्रह्मचर्य का पालन, अहिंसा, अत्यधिक परिश्रम न करने, प्रिय बोलने, आहार में घी दूध का सेवन करने, आत्म-संयम और नियमित रूप से हलका व्यायाम करने से स्वस्थ मन और शरीर की प्राप्ति होती है।
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विजय शंकर बैरवा ने बताया कि शिविर में 203 रोगियों की जांचकर आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया। शल्य कर्म विशेषज्ञ डॉ. विजेंद्र सिंह मीना द्वारा पाइल्स, फिस्टुला, फिशर के 15 रोगियों की जांच कर उन्हें आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. राधेश्याम गंगवाल ने बताया कि शिविर में रोगियों की बीपी, ब्लड शुगर, वजन, ऑक्सिजन लेवल की जांच निःशुल्क की गई। साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को वर्षा ऋतु आहार विहार, डायरिया रोधक आयुर्वेद औषधि की जानकारी दी गई। शिविर में वृद्धावस्था के दौरान हल्के नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करने, संतुलित भोजन, पूरी नींद लेना, दैनिक दिनचर्या के बारे में भी जागरूक किया गया।
शिविर में मधुमेह, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, श्वास, कास, जोड़ो के दर्द, तंत्रिका रोग, पेट के रोग, मूत्र रोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, कर्ण रोग सहित विभिन्न बीमारियों के 203 रोगियों को चिकित्सा परामर्श देकर 6 दिन की दवा निःशुल्क वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *