वृक्षारोपण कर पेश की श्रद्धांजलि।
सवाई माधोपुर। शहीद कैप्टन अब्दुल हमीद की जयंती के अवसर पर शनिवार को पौधारोपण कर उन्हें याद किया गया। फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि वतन फाउंडेशन की और से चलाये जा रहे मिशन “कलाम साहब की याद में हरा भरा और मोहब्बत से रहे हिंदुस्तान” के तहत रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में हुसैन खान आर्मी की अगुवाई में पौधारोपण किया गया।
फाउंडेशन के कैलाश सिसोदिया ने बताया कि मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद भारतीय सेना के वो वीर हैं, जो वीरता और साहस का परिचय देते हुए 1965 के भारत-पाक युद्ध में कई पाकिस्तानी पेटन टैंकों को ध्वस्त कर दिया था।
इस अवसर पर राजेश पहाड़िया ने अब्दुल हमीद को याद करते हुए बताया कि अब्दुल हमीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहुत ही साधारण परिवार से आते थे लेकिन उन्होंने अपनी वीरता की असाधारण मिसाल कायम करते हुए देश को गौरवान्वित किया था।
“हमारा पैगाम भाईचारे नाम” टीम के हुसैन आर्मी ने बताया कि टीम द्वारा विभिन्न जयंती तथा पुण्यतिथि के अवसर पर इसी प्रकार पेड़ लगाकर महापुरुषों को याद किया जाता रहेगा। फाउंडेशन की महिला सदस्य रोमा नाज़ ने फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे एक “पौधा एक सेल्फी” अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधा लगाकर इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की।
इस अवसर पर फाउंडेशन सदस्य अब्दुल कलीम, महेश सोनी, नरेंद्र शर्मा, विमल पांडे, आसिफ राजा, अली खान आदि मौजूद रहे।