जयपुर देव फेस्टिवल में ड्रीम गर्ल, हेमा मालिनी सहित कई फ़िल्मी हस्तिया होंगी शामिल आज

ram

देव आनंद की 100वीं जन्म जयंती पर के दीवानो की दीवानगी से होगा जयपुर गुलजार

जयपुर, 25 सितंबरः फिल्म अभिनेता देव आनंद के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष में ‘द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी‘, जयपुर द्वारा एक भव्य तीन दिवसीय समारोह जयपुर देव फेस्टिवल का आयोजन 24 से 26 सितंबर किया जा रहा हैं । द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी प्रेसिडेंट, रवि कामरा ने बताया कि समारोह के अंतर्गत आज सुबह 10 बजे जवाहर कला केन्द्र जयपुर में 10 से अधिक कॉलेजों के छात्र व छात्रायें देव साहब पर केन्द्रित म्यूजिकल प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगे जिसका संचालन रिटायर्ड आईएएस महेन्द्र सुराना करेंगे और शाम 6 बजे राज मन्दिर सिनेमा हाल में देव साहब के दीवानो के लिय फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेता, हेमा मालिनी; लेखक और फिल्म क्रिटिक, पदमश्री भावना सोमैया और प्रोडूसर अमित खन्ना शिरकत करेंगे। वही जयपुर के म्यूजिक आइकॉन पदम् भूषण, ग्रामी अवार्ड विजेता, पंडित विश्वमोहन भट्ट द्वारा मोहन वीणा पर लाइव परफॉर्मन्स, विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिटी लाइव चैनल के माध्यम से भारत भर के देवदिवानो की लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *