खम्मा-खम्मा हो कंवर अजमाल जी रा कंवरा-पूर्णमल राव वार्ड 53 के रैगर बस्ती स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भव्य रात्री जागरण आयोजित

ram


चूरूः वार्ड 53 में रविवार को रैगर बस्ती स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फतेहपुर के गायक कलाकार पूर्णमल राव ने गणेश वंदना से किया। इस अवसर पर राव ने खम्मा-खम्मा हो कंवर अजमाल जी रा कंवरा, नीले घोड़े वाला, म्हारो हेलो सुणो जी रामापीर जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित स्रोताओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कॉमेडियन बबलू नागौरी व नृत्यांगना नैनो डांसर ने अपनी कॉमेडी व नृत्य से उपस्थित भक्तों को रिझाया। जागरण में पेड पर मनीष कुमार, ढ़ोलक पर शिवकुमार, ओरगन पर पप्पू, हारमोनियम पर विनोद कुमार ने संगत की। मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने जागरण में सहयोगी भूमिका निभाई। इस अवसर पर बाबा रामदेव सेवा समिति, बाबा रामदेव सेवा संघ व बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। मंदिर परिसर में सोमवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। भक्तों ने बाबा को नारियल, पतासे का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की और अपनी मन्नत मांगी। लिखमाराम डीगवाल, किशन लाल गहनोलिया, चौथमल सेवलिया, खेताराम गढ़वाल, सोहनलाल रसगनिया, नंदलाल गहनोलिया, देवीदत्त सेवलिया, नंदलाल डीगवाल, बिरदीचंद रसगनिया, ओमप्रकाश डीगवाल, डॉ. गजानंद, मांगीलाल पुजारी, ताराचंद पेंसिया, जयंत प्रजापत, भंवरलाल चोहानिया, रूपकमल चांवरिया, गोगराज डीगवाल, गजानंद खेड़ीवाल, जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल, सांवरमल गहनोलिया सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे। जागरण में देर रात तक वार्ड 50,51,52,53 व 54 की महिलायें व पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशन लाल गहनोलिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *