विश्व मलेरिया दिवस पर जिले में होगा कई गतिविधियों का आयोजन

ram

जयपुर । चिकित्सा विभाग की ओर से 25 अप्रैल, गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन विभाग की ओर से जिले में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सभी बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए है कि मलेरिया दिवस के तहत निदेशालय के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन करें। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम “ACCELERATING THE FIGHT AGAINST MALARIA FOR A MORE EQUITABLE WORLD” रखी गई है।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस के आयोजन में कई गतिविधियों का आयोजन होगा। इस दौरान बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड एकत्रित की जाएगी। आमजन को जागरूक करने के लिए स्लोगन लेखन किया जाएगा। लार्वा प्रदर्शन कर आमजन को मच्छरों की व्युत्पत्ति संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जागरूकता रैली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *