गांव संडीला में भगवान देवनारायण मेले का आयोजन

ram

टोंक। ग्राम संडीला में भगवान देवनारायण मेला भरा गया, जिसमें भगवान देवनारायण गोठ का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 25 व 30 गांव के गायक कलाकारों ने भाग लेकर गोठ गायन किया गया। मेले में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, वालीबाल, ऊंची कूद, लम्बी कूद, दौड़, आदि खेलों में 40 व 50 टीमों ने भाग लिया। मेले का उद्घाटन किसान नेता व गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के आतिथ्य में किया गया ।

 

कबड्डी में मुकाबला संडीला व सोनवा टीम के बीच खेला गया, जिसमें विजय टीम सोनवा रही। वॉलीबॉल में 15 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य मुकाबला करीमपुरा व पराशिया के बीच रहा, जिसमें विजय टीम करीमपुरा रही, लंबी कूद में इमरान खान प्रथम रहा। दौड़ में मोनू पंडित डारडाहिंद प्रथम रहा। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम देकर प्रोत्साहन किया गया। मेले में हजारों महिला-पुरुषों ने बढ चढक़र भाग लिया। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष राजाराम गुर्जर, उप-सरपंच किशन गुर्जर, टीम मैनेजमेंट हेमराज गुर्जर, विकास वैष्णव, जीतराम गुर्जर, बद्री लाल भील, शिवराज भील, रामेश्वर पुजारी, हनुमान पुजारी, नारायण वैष्णव भोपा, जवान गुर्जर, सोनू वैष्णव, कृष्ण बैरवा, धर्मराज जाट, अभिषेक जाट, इरफान खान एवं राहुल यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *