जयपुर. शुक्रवार रात हार्डवेयर एंड सेनेटरी शॉप में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात की। शटर तोड़कर घुसे बदमाश महज 50 मिनट में 10 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। शॉप में लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। हरमाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- मुरलीपुरा निवासी नरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बेनाड रोड हरमाड़ा में उनकी शिव शक्ति ट्रेडिंग कंपनी के नाम से हार्डवेयर एंड सेनेटरी की शॉप है। शुक्रवार रात को रोज की तरह शॉप लॉक कर वह घर चले गए। देर रात चोरों ने हार्डवेयर एंड सेनेटरी शॉप को निशाना बनाया। शटर तोड़कर बदमाश शॉप के अंदर घुसे। गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपए और शॉप से करीब 10 लाख रुपए कीमत का माल प्लास्टिक कट्टों में भरकर चुरा ले गए। शनिवार सुबह पड़ोसी ने शटर टूटा देखकर ऑनर को कॉल कर बनाया। शॉप में चोरी का पता चलने पर ऑनर की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए।
CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत
शॉप में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। रात करीब 3 बजे नकाबपोश दो बदमाश शटर तोड़कर शॉप के अंदर घुसे। शॉप में घुसने से पहले बाहर लगे CCTV कैमरों को छत की ओर मोड़ दिया। शॉप के अंदर आने के बाद गल्ले को तोड़कर कैश निकाला। सामान चुराने से पहले अंदर लगे CCTV कैमरों को भी छत की ओर मोड़ दिया।
करीब 50 मिनट शॉप में रखकर प्लास्टिक कट्टो में 10 लाख रुपए कीमत का सामान भर ले गए। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि अंदर घुसे नकाबपोश चोरों के साथी दूर खड़े होकर नजर रख रहे थे। चोरी किए माल को किसी वाहन में लोड कर बदमाश फरार हुए है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।