खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कार्यालय के लिए भूमि आवंटित

ram

बारां,। जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता ने आदेश जारी कर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार बारां की अभिशंषा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मांग के आधार पर ग्राम मेलखेडी की किस्म चारागाह भूमि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कार्यालय, जिला औषधि भण्डार, ब्लॉक पब्लिक, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बारां कार्यालय हेतु निशुल्क आवंटन करने तथा चारागाह की क्षतिपूर्ति हेतु प्रस्तावित ग्राम रेवारपुरा ग्राम पंचायत मियाड़ा तह० बारां की आराजी खसरा नं. 2332 रकबा 0. 86 है0 में से 0.80 है0 किस्म बरानी-2 भूमि को चारागाह दर्ज करने की स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *