जिला कलेक्टर ने अंगदान-जीवनदान महाअभियान दिलाई शपथ

ram

बारां। जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष पर गुरूवार को  अंगदान देने की शपथ दिलाई। जिला कलेक्टर अंगदान जीवनदान महाअभियान की प्रभावी क्रियान्विति के लिए मिनी सचिवालय सभागार की बैठक में बोल रहे थे।  गुप्ता ने कहा कि अंगदान कर दूसरों को जीवनदान देने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 3 से 17 अगस्त तक अंगदान जीवनदान महाअभियान चलाया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी एवं जो लोग अंगदान करना चाहते हैं उनसे सहमति ली जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष कैंपेन चलाया जाएगा। इसके साथ वर्कशॉप, रैली व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. सम्पत राज नागर ने कहा कि शरीर के अंगों के अंतर्गत यकृत, गुर्दे, अग्नाशय, हृदय, फेफड़े और आंत का दान किया जाता है, जबकि शरीर के ऊतकों में कॉर्निया (आंख का भाग), हड्डी, त्वचा, हृदय वाल्व, रक्त वाहिकाएं, नस, कण्डरा और कुछ अन्य ऊतकों को दान किया जा सकता है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र मीणा ने बताया अभियान से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, समाज के प्रबुद्धजन, जिला अस्पतालों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न संस्थानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर पीएमओ डॉ. सतीश अग्रवाल, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी,  सचिव आई.एम.ए, लायन्य क्लब, रोटरी क्लब, रेड क्रोस सोसायटी, नर्सिगं एसोसिएशन आदि के सदस्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *