भीलवाड़ा। श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किये जाने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) का उपयोग कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण हेतु किया जाता है। जिसमें भीलवाड़ा जिले के तीन मार्केट-भीलवाडा, गुलाबपुरा व बिजौलिया से 4 बास्केट (मद-समूह) की सूचनाओं का संग्रहण सांख्यिकी विभाग द्वारा साप्ताहिक व मासिक आधार पर किया जाता है। श्रम ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद के सहायक निदेशक महेश कुमार अग्रवाल ने उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भीलवाडा डॉ.सोनल राज कोठारी, अन्वेषक चिरंजी लाल तंवर व सांख्यिकी निरीक्षक गोविन्द डिडवानिया के साथ भीलवाडा केन्द्र के बाजारों में मूल्यां का कई दुकानों पर निरीक्षण किया व सूचनाओं की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए गए। महेश कुमार अग्रवाल ने मकान किराया पुनः सर्वेक्षण ( आरएचआरएस) के लिए संगम इण्डिया लिमिटेड, बिलिया कलां तथा आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड, स्वरुपगंज का दौरा किया तथा मकान किराया की जांच की।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना के लिए श्रम ब्यूरो ने किया निरीक्षण
ram