कोटा। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि आगामी त्यौहारों के दौरान जिले में सभी वर्ग एवं समुदाय आपसी भाईचारा कायम कर सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने में सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक-धार्मिक संगठनों, समाजसेवियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों से सहयोग की अपील की। जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित न्यू सभागार में कोटा जिले के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी धर्म-सम्प्रदाय एवं वर्गों के सहयोग से विभिन्न त्यौहारों का सफल आयोजन हो, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी समुदाय एवं वर्गों को साथ लेकर कोटा जिले को और बेहतर बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए जाएंगे।
कोटा: त्यौहारों पर सौहार्द कायम रखने में सहयोग की अपीलसभी को साथ लेकर कोटा जिले को बनाएंगे बेहतर-कलक्टर
ram